जियोफाइबर की बाजार में दस्तक, 699 रु. मासिक में न्यूनतम 100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड
On
जियोफाइबर की बाजार में दस्तक, 699 रु. मासिक में न्यूनतम 100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड
नई दिल्ली/भाषा। उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियोफाइबर’ बृहस्पतिवार को शुरू कर दी। कंपनी ने 699 रुपए मासिक किराए पर न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड देने की पेशकश की है।
जियोफाइबर पर एक जीबीपीएस की इंटरनेट स्पीड वाला प्लान 8,499 रुपए प्रति माह में उपलब्ध होगा। कंपनी ने बयान में कहा कि ब्रॉडबैंड सेवा के तहत देशभर में उसके ग्राहकों को असीमित इंटरनेट, मुफ्त वॉयस कॉल के साथ टीवी वीडियो कॉलिंग एवं कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा भी मिलेगी।कंपनी ने कहा कि जो लोग वार्षिक उपयोक्ता सदस्यता लेंगे उन्हें मुफ्त सेटटॉप बॉक्स दिया जाएगा। जियोफाइबर के ‘गोल्ड’ और उसके ऊपर के प्लान के साथ एक टीवी भी दिया जाएगा। ये प्लान 1,299 रुपए मासिक से शुरू होंगे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीति कर रही है कांग्रेस: जी किशन रेड्डी
30 Dec 2024 18:01:33
Photo: gkishanreddy FB Page