पंजाबी से गुजराती कुड़ी बन गईं कंगना रनौत
पंजाबी से गुजराती कुड़ी बन गईं कंगना रनौत
मुंबई। सिमरन के निर्देशक ने कंगना रनौत को पंजाबी कु़डी से गुजराती कु़डी बना दिया क्योंकि उन्हें गुजरातियों से कुछ ज्यादा ही मोहब्बत हैं। कंगना रनौत फिल्म सिमरन में सिमरन की भूमिका निभा रही हैं जो कि एक गुजराती ल़डकी का रोल है। मगर सिमरन शुरुआत से गुजरती नहीं थी। ये रोल पहले एक पंजाबी ल़डकी का था जिसे बाद में बदलकर गुजराती ल़डकी का कर दिया गया। फिल्म में सिमरन आज की ल़डकी है, चुलबुली है, शरारती है, जो गलतियां करती है मगर अपनी तरह से जिंदगी जीती है। ये किरदार जब ग़ढा गया था तब सिमरन एक पंजाबी ल़डकी थी मगर बाद में फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने इसे गुजराती ल़डकी बना दिया क्योंकि हंसल खुद गुजराती हैं और वो गुजराती परिवारों और ल़डकियों को अच्छे से समझते हैं। वहां की संस्कृति से भी वाकिफ हैं। यह बात फिल्म सिमरन के प्रचार के दौरान कंगना ने खुद बताई।