रणबीर और मेरे बीच एक बढि़या पेशेवर रिश्ता है : कैटरीना कैफ

रणबीर और मेरे बीच एक बढि़या पेशेवर रिश्ता है : कैटरीना कैफ

मुंबई। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ वास्तविक जीवन में अब कपल के रूप में भले ही साथ नहीं है लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि पेशेवर के रूप में दोनों के बीच अब भी बहुत अच्छा तालमेल बना हुआ है। ब्रेक-अप के बाद पर्दे पर और पर्दे से पीछे अपने तालमेल को लेकर खबरों में रहने के बाद दोनों आगामी फिल्म जग्गा जासूस में साथ नजर आयेंगे।कैटरीना ने बताया, दो लोगों के बीच क्या हो सकता है, यह वही पता लगा सकता है जो जादू जानता हो अन्यथा मैं क्या महसूस करती हूं यह कोई पता नहीं लगा सकता। दो लोगों के बीच क्या है इस बारे में मैं नहीं सोचती। पेशेवर होने के नाते हम फिल्म का प्रचार कर रहे है। कलाकार के तौर आज भी हम दोनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है। हमने जिन दो फिल्मों में साथ काम किया है, उसका अनुभव बहुत अच्छा रहा है। हम चाहते हैं कि वह जादू इस फिल्म में भी कायम रहे। दो सफल फिल्मों राजनीति और अजब प्रेम की गजब कहानी के बाद रणबीर और कैटरीना की जो़डी अनुराग बसु के निर्देशन तले इस तीसरी फिल्म में साथ नजर आ रही है। दोनों सितारों के सात साल लंबे रिश्ते में फिल्म जग्गा जासूस में साथ काम करने के दौरान दरार आ गई थी। अभिनेत्री ने कहा मैंने हमेशा अपने निजी जीवन को पेशेवर जीवन से अलग रखने की कोशिश की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download