एशियाई टीम चैंपियनशिप में भारतीय टीमों की अगुआई करेंगे सिंधू और श्रीकांत

एशियाई टीम चैंपियनशिप में भारतीय टीमों की अगुआई करेंगे सिंधू और श्रीकांत

नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और दुनिया के तीसरे नंबर के खिला़डी किदांबी श्रीकांत मलेशिया में छह से ११ फरवरी तक होने वाली एशियाई टीम चैंपियनशिप में क्रमश: भारत की महिला और पुरुष टीमों की अगुआई करेंगे। हैदराबाद में २०१६ में हुई इस प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष टीम को तब चैंपियन बने इंडोनेशिया ने सेमीफाइनल में हराया था जबकि महिला टीम को दक्षिण कोरिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना प़डा था। इस साल अलोर सेतार में होने वाली यह प्रतियोगिता थामस और उबेर कप फाइनल्स की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी है जिसके लिए भारतीय बैडमिंटन संघ ने मजबूत टीमें चुनी हैं।पुरुष एकल में भारत की अगुआई पिछले साल चार खिताब जीतने वाले श्रीकांत करेंगे। एचएच प्रणय, साई प्रणीत और समीर वर्मा के रूप में भारत के पास ठोस विकल्प भी मौजूद हैं। महिला एकल में सिंधू लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के साथ भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी जबकि कृष्णा प्रिया और रुतविका गाडे को भी टीम में जगह मिली है। पुरुष युगल में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी, मनु अत्री और सुमित रेड्डी की दुनिया की ३२वें नंबर की जो़डी के अलावा श्लोक रामचंद्रन और एमआर अर्जुन की जो़डी शामिल हैं। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी, प्राजक्ता सावंत और संयोगिता तथा रितुपर्णा दास और मिथिला यूके की जो़डी को चुना गया है।टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में भारत के अलावा चीन, हांगकांग, जापान, कजाखस्तान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया मालदीव, म्यामांर, नेपाल, फिलिपीन्स, सिंगापुर, थाईलैंड और चीनी ताइपे की टीमें हिस्सा लेंगी। वियतनाम सिर्फ महिला वर्ग में चुनौती पेश करेगा जबकि कजाखस्तान, म्यामांर और नेपाल महिला वर्ग में नहीं उतरेंगे।पुरुष और महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमें बैंकाक में २० से २७ मई तक होने वाले थामस कप एवं उबेर कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।एशियाई चैंपियनशिप के पुरुष और महिला वर्ग के प्रत्येक मुकाबले में तीन एकल और दो युगल मैच होंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download