सायना पहले ही दौर में बाहर

सायना पहले ही दौर में बाहर

बर्मिंघम। पूर्व नंबर एक भारतीय खिला़डी सायना नेहवाल बुधवार को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले ही राउंड में विश्व की नंबर एक खिला़डी ताइपे की तेई जू यिंग से मात्र ३८ मिनट में १४-२१, १८-२१ से हारकर बाहर हो गयीं। वर्ष २०१५ में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली सायना मौजूदा विश्व रैंकिंग में ११वें नंबर पर हैं और उनके सामने पहले ही दौर में गत चैंपियन जू यिंग की चुनौती प़ड गयी। सायना का ताइपे की दिग्गज खिला़डी के खिलाफ ५-९ का करियर रिकार्ड था जो अब ५-१० हो गया है।सायना ने शीर्ष वरीय जू यिंग से अब अपने पिछले आठ मुकाबले लगातार गंवा दिये हैं्। सायना ने जू यिंग को आखिरी बार २०१३ के स्विस ओपन में हराया था। लेकिन उसके बाद से वह लगातार उनसे पराजय झेल रही हैं्। सायना इस वर्ष इंडोनेशिया मास्टर्स में भी जू यिंग से पराजित हो गयी थीं्। पहले गेम में जू यिंग ने ९-४ की ब़ढत बनाई। सायना ने धीरे धीरे से वापसी करते हुये १४-१४ से स्कोर बराबर किया लेकिन नंबर एक खिला़डी ने फिर लगातार सात अंक लेकर पहला गेम २१-१४ पर समाप्त कर दिया। दूसरे गेम में सायना के पास १०-५ और १६-११ की ब़ढत थी। सायना के पास मैच में बराबरी पर आने का मौका था लेकिन जू यिंग ने १८-१८ के स्कोर पर लगातार तीन अंक लेकर गेम और मैच समाप्त कर दिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download