मुंबई। माधुरी दीक्षित के बारे में एक नया खुलासा हुआ है कि दुबली होने कारण शादी टूट गयी। माधुरी दीक्षित के देश में कई लोग फैन हैं. धक धक गर्ल ने हमेशा अपनी एक्टिंग और अपने डांस से दर्शकों का मनोरंजन किया है और दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। एक वक्त ऐसा था जब उनके पेरेंट्स द्वारा उनका रिश्ता मशहूर सिंगर सुरेश वाडकर को भेजा गया था लेकिन सुरेश ने इस शादी के लिए इंकार कर दिया था. सुरेश ने इस शादी से इसलिए इंकार किया था क्योंकि उस वक्त माधुरी काफी पतली थीं। गौरतलब है कि माधुरी उस वक्त काफी फेमस हो गईं थी और कई फिल्मों में काम कर रही थीं, जिस वजह से उनके पेरेंट्स को उनकी शादी को लेकर काफी चिंता थी. जिसके बाद उन्होंने सिंगर सुरेश वाडकर को माधुरी की शादी का प्रपोजल भेजा था। उन्होंने इस रिश्ते को माधुरी के पतले होने की वजह से ठुकरा दिया था। माधुरी लगातार फिल्मों में काम करती रहीं और ६ फिल्मफेयर अवॉर्ड और एक पद्मश्री अवॉर्ड अपने नाम किया। माधुरी दीक्षित को आज तक १४ बार फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने साल १९९९ में डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे अरिन और रयान हैं।