खेसारीलाल व अक्षरा सिंह ने लगाए ठुमके, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
खेसारीलाल व अक्षरा सिंह ने लगाए ठुमके, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
मुंबई/एजेन्सीइन दिनों भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर एक्टर खेसारीलाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म बलम जी लव यू भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस फिल्म के एक गाने धोखा देती है में खेसारीलाल के साथ अक्षरा सिंह भी नजर आ रही हैं और अब यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। थेीश्रवुळवश ठशलेीवी इहेक्षर्िीीळ द्वारा यूट्यब पर १४ अक्टूबर पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक १५,८६२,८३९ बार देखा जा चुका है और वीडियो पर काफी कमेंट्स भी आ रहे हैं। खेसारीलाल इन दिनों लालू बाबू पंडित के साथ अपनी तीसरी फिल्म कुली नंबर १ के गानों की शूटिंग में व्यस्त हैं। खेसारीलाल यादव के लिए साल २०१८ बेहद ही खास रहा है। यही वजह है कि वे इस साल में एक से ब़ढकर एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। उनकी फिल्मों का कब्जा तो भोजपुरिया बॉक्स पर है ही, अब उनके गाने भी यू-ट्यूब पर दुनियाभर में धमाल मचा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में यू-ट्यूब पर सबसे अधिक समय तक सुने जाने वाले गानों की सूची में खेसारीलाल यादव के गानों का स्थान छठा है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।खेसारीलाल यादव के गानों के साथ-साथ उनके एक से एक फिल्में २०१८ में छाई रही है और कई तो रिलीज हो भी तैयार हैं। खेसारीलाल यादव पहले ऐसे एक्टर बने, जिनकी फिल्म मल्टीप्लेक्स तक पहुंच पाई। अभी भी उनकी फिल्म बलम जी लव यू सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, तो इस बार छठ पूजा के अवसर भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म दबंग सरकार और सबसे बडी ग्राफिकल फिल्म नागदेव रिलीज होने वाली है। जहां योगेश राज मिश्रा की फिल्म दबंग सरकार में खेसारीलाल यादव एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं देव पांडे निर्देशित फिल्म नागदेव में भी वे अपने दर्शकों को सरप्राइज देते नजर आएंगे।