भारत से गोलरहित ड्रा खेलने से चीन के प्रशंसक नाराज

भारत से गोलरहित ड्रा खेलने से चीन के प्रशंसक नाराज

जिंग/भाषा। चीन के फुटबाल प्रशंसक भारत के खिलाफ मैत्री मैच के गोलरहित ड्रा होने से अपने टीम के प्रदर्शन से खफा है तो वही सोशल मीडिया पर भारत के प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच पूर्वी चीन के जियांसु प्रांत के सुझोउ में शनिवार को २१ साल के बाद फुटबाल मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही थी। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन के ज्यादातर प्रशंसक घरेलू सुझोउ ओलंपिक खेल केन्द्र में खेले गए इस मैच में भारत के खिलाफ जीत को लेकर आश्वस्त थे। चीन के खिलाि़डयों ने हालांकि कई बार गोल के लिए मौके बनाए लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। सोमवार को मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक गोलरहित ड्रा से चीन के प्रशंसक टीम से खफा है। चीन सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) के फुटबाल कमेंटेटर हे वेइ ने मैच के बाद कहा, यह देखना काफी दुर्भाग्यशाली है कि तीन अरब की आबादी में यह ३० सर्वश्रेष्ठ खिला़डी है। एक प्रशंसक ने सिना वीबो (सोशल मीडिया) पर लिखा, कमजोर विपक्षी टीम ने चीन की टीम की खामियों को और उजागर कर दिया। भारत अच्छा खेला। चीन को गोलरहित ड्रा पर रोकना भारतीय टीम के लिए ब़डी उपलब्धि रही जो पहली बार चीनी धरती पर खेल रहीं थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download