आलिया के मेरी भाभी बनने पर मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी: करीना
On
आलिया के मेरी भाभी बनने पर मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी: करीना
मुंबई/भाषा। करीना कपूर खान ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते को मंजूरी देते हुए कहा कि दोनों के शादी करने पर सबसे अधिक खुश वही होंगी। रणबीर और आलिया दो साल से साथ साथ देखे जा रहे हैं और दोनों की शादी की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं।
‘जियो मामी मूवी मेला विद स्टार 2019’ के मौके पर आलिया और फिल्मकार करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान करीना ने यह बयान दिया। जौहर ने इस दौरान आलिया से पूछा कि आपने कभी सोचा है कि एक दिन वह करीना की भाभी बनेंगी। इस पर करीना ने तुरंत कहा, मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होऊंगी।वहीं आलिया ने कहा, सच कहूं तो मैंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं है और ना अभी इसके बारे में सोचना चाहती हूं। जब समय आएगा तब हम इसके बारे में सोचेंगे। इस पर जौहर ने कहा कि जब भी यह होगा वह और करीना ‘सबसे अधिक खुश होंगे और एक थाली के साथ वहां (उनके स्वागत के लिए) खड़े होंगे।’ करीना और आलिया फिल्म ‘तख्त’ में एक साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
पूर्वी लद्दाख: सैनिकों की वापसी पूरी, दीपावली पर होगा मिठाइयों का आदान-प्रदान!
30 Oct 2024 18:37:12
जून 2020 में गलवान घाटी में हुई थी भीषण झड़प