शिव को टॉप योजना से हटाने की मांग नहीं की : मैरीकोम

शिव को टॉप योजना से हटाने की मांग नहीं की : मैरीकोम

नई दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकोम ने रविवार को इन खबरों को खारिज किया कि यहां राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक के दौरान उन्होंने शीर्ष पुरुष मुक्केबाज शिव थापा को टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप) से हटाने की मांग की थी। मैरीकोम ने बयान जारी करके शुक्रवार को हुई बैठक में ऐसी कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार किया। मैरीकोम ने बयान में कहा, खबरों में कहा गया है कि मैंने कहा कि शिव थापा का कैरियर खत्म हो गया है और वह टोक्यो २०२० ओलंपिक में कुछ नहीं कर पाएगा। यह पूरी तरह से मनग़ढंत है। उन्होंने कहा, मैं बता दूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा कि शिव का कैरियर खत्म हो गया है और उसे टॉप योजना से बाहर कर देना चाहिए। गलत बयानों का इस्तेमाल करके क़डी मेहनत करने वाले मुक्केबाज की प्रतिष्ठा से खिलवा़ड मुझे स्वीकार्य नहीं है। विश्व चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे २३ साल के थापा अभी फ्रांस में ट्रेनिंग के लिए गए हैं। उन्होंने हाल में ताशकंद में एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। मैरीकोम ने इससे भी इन्कार किया कि उन्होंने कहा है कि मनोज कुमार अपने शीर्ष स्तर से गुजर चुके हैं। तीस साल के मनोज ने भी हैम्बर्ग में २५ सितंबर से होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मैरीकोम ने कहा, मैंने मनोज के बारे में कभी अधिक आयु का होने के बारे में नहीं किया जैसा सूत्रों के हवाले से कहा गया है। उन्होंने कहा, तथ्यों की पुष्टि किए बिना इस तरह की खबरें देना मेरी प्रतिष्ठा से खेलना है। मैरीकोम उन दो राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों में शामिल हैं जिन्हें खेल मंत्रालय ने मुक्केबाजी के लिए नियुक्त किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download