क्रिकेटर कमलेश नागरकोटी को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार
क्रिकेटर कमलेश नागरकोटी को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने बजट भाषण में सोमवार को अंडर १९ क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जयपुर के कमलेश नागरकोटी को शुभकामनाएं देते हुए नकद पुरस्कार की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने नागरकोटी को २५ लाख रुपए देने की घोषणा की।कमलेश जब वर्ल्ड कप खेल रहे थे तभी आईपीएल की नीलामी में ३ करो़ड २० लाख की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीद लिया था। अंडर १९ वर्ल्ड कप के बाद अब जल्द ही आईपीएल में भी कमलेश का शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा। आईसीसी अंडर १९ विश्व कप २०१८ में शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में हलचल पैदा करने वाले नागरकोटी पिछले सप्ताह ही वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार अपने शहर जयपुर पहुंचे थे। जयपुर में आर्मी एरिया के विजय परेड ग्राउंड में कभी बच्चों के बीच गली क्रिकेट खेलने वाले कमलेश का जयपुरवासी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर दोपहर ३:३० बजे जब कमलेश पहुंचें तो ढोल-नगा़डों के साथ सैंक़डों क्रिकेटप्रेमी वहां उनकी अगुवाई के लिए मौजूद रहे।