स्पिन लीजेंड कुंबले ने पूरे किए 48 बरस

स्पिन लीजेंड कुंबले ने पूरे किए 48 बरस

कोलकाता/वार्तास्पिन दिग्गज और भारत के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले गेंदबा़ज अनिल कुंबले बुधवार को ४८ वर्ष के हो गए। प्रशंसकों, क्रिकेटरों और शुभचिंतकों ने कुंबले को ट्वीटर पर अपनी बधाई दी। कुंबले ने भी सोशल साइट पर इस खास दिन अपनी पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं तथा भावुक संदेश भी लिखा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कुंबले को जन्मदिन की बधाई दी है।ममता ने लिखा, अनिल कुंबले को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई। वहीं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लिखा, भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा चहेते और दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर उन्हें अच्छी सेहत प्रदान करे।मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी कुंबले को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, मेरे अच्छे दोस्त और चैंपियन अनिल कुंबले को जन्मदिन की बधाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पूर्व भारतीय कोच के लिए अपने संदेश में लिखा, भारत के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले खिला़डी को जन्मदिन की बधाई। ६१९ टेस्ट विकेट, ३३७ वनडे विकेट और एक टेस्ट पारी में सभी १० विकेट लेने वाले एक खिला़डी।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लिखा, पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को जन्मदिन की बधाई। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोप़डा, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, विनोद कांबली, मनोज तिवारी ने भी सोशल साइट पर कुंबले को अपनी बधाई दी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download