ये हैं हनुमानजी के मुस्लिम भक्त
माथे पर तिलक, गले में माला ...
By News Desk
On
उनका कहना है कि सद्भाव मजहब से बढ़कर है
विजयपुरा/दक्षिण भारत। हनुमानजी के एक मुस्लिम भक्त इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। वे हनुमानजी में गहरी आस्था रखते हैं, इसलिए हनुमान माला धारण कर जन्मभूमि (अंजनाद्री हिल्स) की यात्रा के लिए निकले हैं।
हनुमान-भक्त जाफ़र बेन्ने विजयपुरा जिले के बसवना बागेवाड़ी तालुक के नरसालगी गांव के निवासी हैं।माथे पर तिलक लगाने वाले जाफ़र सिर पर पगड़ी के रूप में भगवा और गले में हनुमान माला धारण किए हुए हैं। उनका कहना है कि सद्भाव मजहब से बढ़कर है।
उन्होंने कहा कि वे कोप्पल जिले के गंगावती तालुक में स्थित अंजनाद्री पहाड़ियों की तीर्थयात्रा पर हैं और इस व्रत को संपन्न करेंगे।