हल्द्वानी मामला: उच्च न्यायालय के निर्देश पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगाई

रेलवे के मुताबिक, 4,365 अतिक्रमणकारी हैं

हल्द्वानी मामला: उच्च न्यायालय के निर्देश पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगाई

जस्टिस एसके कौल और जस्टिस एएस ओका की पीठ ने कहा कि यह एक 'मानवीय मुद्दा' है

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को हल्द्वानी में रेलवे की 29 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने के उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर रोक लगा दी।

Dakshin Bharat at Google News
शीर्ष न्यायालय ने रेलवे और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी है।

रेलवे के मुताबिक, जमीन पर 4,365 अतिक्रमणकारी हैं।

जस्टिस एसके कौल और जस्टिस एएस ओका की पीठ ने कहा कि यह एक 'मानवीय मुद्दा' है और कुछ व्यावहारिक समाधान खोजने की जरूरत है।

पीठ ने यह भी कहा कि 50,000 लोगों को रातोंरात नहीं उजाड़ा जा सकता है।

शीर्ष न्यायालय ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 7 फरवरी की तारीख तय की है।

बता दें कि उच्च न्यायालय ने पिछले साल 20 दिसंबर को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण की गई रेलवे भूमि पर निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया था।

इसमें निर्देश दिया गया था कि अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह का नोटिस दिया जाए, जिसके बाद अतिक्रमणों को तोड़ा जाए।

निवासियों ने अपनी याचिका में कहा कि उच्च न्यायालय ने इस तथ्य से अवगत होने के बावजूद कि याचिकाकर्ताओं सहित निवासियों के संबंध में कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष लंबित है, विवादित आदेश पारित करने में गंभीर गलती की है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download