ईमानदारी की मिसाल: रेलवे अधिकारी ने यात्री को खोया हुआ बैग सौंपा

यह बैग यात्री गिरीश कुमार भूलवश छोड़ गए थे

ईमानदारी की मिसाल: रेलवे अधिकारी ने यात्री को खोया हुआ बैग सौंपा

गिरीश कुमार ने रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद कहा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। रेलवे के एक अधिकारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है, जिनकी सोशल मीडिया पर बहुत तारीफ हो रही है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन नं. 12027 चेन्नई-बेंगलूरु शताब्दी एक्सप्रेस के पैंट्री कार स्टाफ को 27 फरवरी को केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर एक बैग मिला, जिसमें 3,000 रुपए नकद, एक लैपटॉप, कपड़े और मिठाई थी।

Dakshin Bharat at Google News
यह बैग यात्री गिरीश कुमार भूलवश छोड़ गए थे। स्टाफ ने ट्रेन उप मुख्य टिकट निरीक्षक अरविंद कुमार को बैग सौंप दिया। उन्होंने अपने पास मौजूद चार्ट से यात्री के पीएनआर से मोबाइल नंबर ट्रेस किया। उन्होंने यात्री से संपर्क किया और अपने उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में दस्तावेजों के सत्यापन के बाद बैग सौंपा।

गिरीश कुमार ने रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद कहा। उन्होंने अपना खोया हुआ सामान वापस करने में अधिकारियों की ईमानदारी की सराहना की। यात्री ने कर्नाटक राज्य पुलिस से की गई ई-लॉस्ट शिकायत वापस ले ली है।

रेलवे ने बताया कि अधिकारी यात्री का पता लगाकर सामान को जल्द से जल्द लौटाने के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं। उसने यात्रियों के सामान को बरामद करने में अधिकारियों की ईमानदारी को सराहा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download