कर्नाटक: एनआईए ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में फरार संदिग्धों के घरों की तलाशी ली

एनआईए ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है

कर्नाटक: एनआईए ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में फरार संदिग्धों के घरों की तलाशी ली

प्रवक्ता ने बताया कि पीएफआई ऐसी लक्षित हत्याओं में शामिल रहा है, ताकि सांप्रदायिक नफरत भड़काई जा सके

नई दिल्ली/भाषा। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल कर्नाटक में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या से संबंधित मामले में तीन फरार संदिग्धों के घरों की तलाशी ली है। नेट्टारू की हत्या का आरोप प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों पर है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि फरार आरोपियों का पता लगाने के एनआईए के प्रयासों के तहत कर्नाटक के दो जिलों में तीन स्थानों पर छापेमारी की गई।

अधिकारी ने कहा कि कोडागु जिले में अब्दुल नासिर और अब्दुल रहमान तथा दक्षिण कन्नड़ जिले में नौशाद के घरों की तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए।

प्रवक्ता ने बताया, इन तीनों पर कर्नाटक और तमिलनाडु में विभिन्न ठिकानों पर नेट्टारू के मुख्य हमलावरों को शरण देने का संदेह है। मामले में तीनों के अलावा पांच अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। एनआईए ने अगस्त 2022 में जांच अपने हाथ में ली थी।

एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत फरार आरोपियों सहित कुल 21 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्लिया तालुक के बेल्लारे गांव में 26 जुलाई 2022 को कथित तौर पर पीएफआई के 'किलर स्क्वॉड' या 'सर्विस टीम' द्वारा नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी।

प्रवक्ता ने बताया कि पीएफआई ऐसी लक्षित हत्याओं में शामिल रहा है, ताकि सांप्रदायिक नफरत भड़काई जा सके और उसका अंतिम मकसद ‘2047 तक भारत में इस्लामी शासन’ स्थापित करना है।

एनआईए ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download