कर्नाटक: टमाटर की कीमत में आई गिरावट, अब इतने हो गए दाम

टमाटर की आपूर्ति में हुआ सुधार

कर्नाटक: टमाटर की कीमत में आई गिरावट, अब इतने हो गए दाम

पिछले महीने की तुलना में टमाटर की आपूर्ति में दो से तीन गुना सुधार हुआ है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में हाल में टमाटर की कीमतों मे भारी उछाल के बाद अब गिरावट आ गई है। कुछ सप्ताह पहले तक थोक बाजार में टमाटर 140 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहे थे, जिससे आम लोगों की रसोई के बजट पर असर हुआ था। 

Dakshin Bharat at Google News
हालांकि अब आपूर्ति में सुधार के कारण कीमतों में तेजी से गिरावट आ गई, जिससे यह 20 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मैसूरु कृषि उत्पाद विपणन समिति में टमाटर की कीमतें रविवार को घटकर 14 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के सचिव एमआर कुमारस्वामी ने कहा कि आपूर्ति में सुधार होने से पिछले सप्ताह टमाटर का औसत दाम 20 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।

वहीं, बाजार के सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने की तुलना में टमाटर की आपूर्ति में दो से तीन गुना सुधार हुआ है, जिससे कीमत में तेजी से गिरावट आई है।

एमआर कुमारस्वामी ने कहा कि पिछले महीने मैसूरु कृषि उत्पाद विपणन समिति में थोक दर पर टमाटर की सबसे ज्यादा कीमत 140 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में टमाटर की खुदरा दर 30 रुपए के आसपास है।

बता दें कि देश के अन्य राज्यों मेंं भी टमाटर की कीमतों में कमी आने की ख़बरें हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download