दपरे: हुब्बली मंडल ने 'स्वच्छता पखवाड़ा' शुरू किया
हुब्बली के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के विद्यार्थियों ने स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए लघु नाटिका प्रस्तुत की
By News Desk
On
स्टेशन प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को कपड़े के थैले वितरित किए गए
हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुब्बली मंडल ने स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया है, जो 16 सितंबर से से दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर दपरे के अतिरिक्त महाप्रबंधक यू सुब्बा राव ने एसएसएस हुब्बली रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।
हुब्बली के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के विद्यार्थियों ने स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए लघु नाटिका प्रस्तुत की। वहीं, स्टेशन प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को कपड़े के थैले वितरित किए गए।हुब्बली मंडल रेल प्रबंधक हर्ष खरे, अपर मंडल रेल प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर-पर्यावरण एवं हाउस कीपिंग प्रबंधन एके त्रिपाठी और अन्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इसी तरह का अभियान हुब्बली मंडल के सभी स्टेशनों, कॉलोनियों, कार्यालयों, जैसे धारवाड़, बेलगावी, वास्को डी गामा, होसपेटे, बल्लारी, विजयपुरा, गडग, बागलकोट आदि में भी चलाया जा रहा है।