'वंदे भारत' ट्रेनें दक्षिण भारत में देंगी सफर को रफ्तार, यहां जानिए मार्ग, समय और बहुत कुछ
प्रधानमंत्री ने 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
अग्रिम आरक्षण खुला है
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव; केंद्रीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे और केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह में भाग लिया।नौ वंदे भारत ट्रेनों में से दो वंदे भारत सेवाएं कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली को केरल के कासरगोड और तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कासरगोड में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन; केरल सरकार के खेल, अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ, हज, डाक एवं तार मंत्री वी अब्दुरहिमान; सांसद राजमोहन उन्नीथन; विधायक नानेलिककुन्नू ने अलप्पुझा के माध्यम से कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। यह वंदे भारत नए कलर स्कीम वाली है।
तिरुनेलवेली में तेलंगाना की राज्यपाल और पुड्डुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर डॉ. तमिलिसाई सौंदराजन; केंद्रीय सूचना और प्रसारण, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन; सांसद ज्ञानतिरावियम; तिरुनेलवेली के मेयर पीएम सरवनन; विधायक नैनार नागेंथ्रन; विधायक अब्दुल वहाब तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
मार्ग में निर्दिष्ट स्टेशनों पर कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन विशेष ट्रेनों के गर्मजोशी से स्वागत के अनुसार औपचारिक समारोह आयोजित किए गए। इस अवसर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों, रेल यात्रियों, विद्यार्थियों और आम जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
विशेष ट्रेनों का गंतव्य स्टेशन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर और डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पर गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।
उक्त वंदे भारत ट्रेनों की सेवाएं इस प्रकार होंगी:
ट्रेन संख्या 20631/20632 कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस।
ट्रेन संख्या 20632 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस (सोमवार को छोड़कर) 26 सितंबर से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 16.05 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23.58 बजे कासरगोड पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 20631 कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 27 सितंबर से कासरगोड से 07.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 15.05 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 20666/20665 तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत एक्सप्रेस।
ट्रेन संख्या 20665 चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 25 सितंबर से चेन्नई एग्मोर से 14.50 बजे रवाना होगी और उसी दिन 22.40 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 20666 तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 27 सितंबर से तिरुनेलवेली से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.50 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 20677/20678 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस।
ट्रेन संख्या 20677 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 25 सितंबर से 05.30 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.10 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 20678 विजयवाड़ा-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 25 सितंबर से 15.20 बजे विजयवाड़ा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.10 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
20703/20704 सिकंदराबाद (काचिगुड़ा)-बेंगलूरु (यशवंतपुर) वंदे भारत एक्सप्रेस:
ट्रेन संख्या 20703 सिकंदराबाद (काचिगुड़ा)-बेंगलूरु (यशवंतपुर) वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5.30 बजे सिकंदराबाद (काचिगुड़ा) से प्रस्थान करेगी और दोपहर 2.00 बजे बेंगलूरु (यशवंतपुर) पहुंचेगी। वापसी के समय, ट्रेन संख्या 20704 बेंगलूरु (यशवंतपुर)-सिकंदराबाद (काचिगुड़ा) वंदे भारत एक्सप्रेस बेंगलूरु (यशवंतपुर) से दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी और रात 11.15 बजे सिकंदराबाद (काचिगुड़ा) पहुंचेगी। रास्ते में यह महबूबनगर, कुरनूल सिटी, अनंतपुर और धर्मावरम में रुकेगी। ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी।