'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत केनरा बैंक ने किया श्रमदान
500 से अधिक प्रतिभागियों ने पूरे क्षेत्र की सफाई की और कचरा इकट्ठा किया
By News Desk
On
कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर डंपिंग यार्ड में रखा गया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने रविवार सुबह 10 बजे पूरे 'कचरा मुक्त भारत' थीम के साथ 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का आयोजन किया।
प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू के साथ सभी कार्यकारी निदेशकों, मुख्य महाप्रबंधकों, महाप्रबंधकों, आम नागरिकों सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने कृष्ण राव पार्क, दीवान माधव राव रोड और द्वारकानाथ भवन के पास नेटकलप्पा सर्कल पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।500 से अधिक प्रतिभागियों ने पूरे क्षेत्र की सफाई की और कचरा इकट्ठा किया। कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर डंपिंग यार्ड में रखा गया।
इसके अलावा कॉलेजों, स्कूलों, अस्पतालों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड आदि के परिसरों की सफाई की गई।
केनरा बैंक ने भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान के समर्थन में पूरे भारत में अपने 24 सर्कल कार्यालयों, 176 आरओ और अन्य कार्यालयों/शाखाओं/व्यावसायिक इकाइयों में उक्त अभियान का आयोजन किया।