साइबर धोखाधड़ी मामले में ऑपरेशन चक्र-2 के तहत सीबीआई ने कई जगहों पर छापे मारे

इनमें से एक मामला क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के माध्यम से भारतीय नागरिकों के 100 करोड़ रुपए हड़पने वाले रैकेट से संबंधित है

साइबर धोखाधड़ी मामले में ऑपरेशन चक्र-2 के तहत सीबीआई ने कई जगहों पर छापे मारे

मामला वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट के आधार पर दर्ज किया गया था

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। साइबर-सक्षम वित्तीय धोखाधड़ी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज करने के बाद सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र-2 के तहत देशभर में 76 स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि इनमें से एक मामला क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के माध्यम से भारतीय नागरिकों के 100 करोड़ रुपए हड़पने वाले रैकेट से संबंधित है।

अधिकारियों ने कहा कि मामला वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट के आधार पर दर्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि अमेज़ॉन और माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत पर दो मामले दर्ज किए गए थे कि आरोपी कॉल सेंटर चलाते थे और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए कंपनियों के तकनीकी समर्थन के रूप में पेश होते थे।

अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नौ कॉल सेंटरों पर छापे मारे। 

ऑपरेशन को लेकर एजेंसी द्वारा दो अन्य मामलों का विवरण साझा नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने एफआईयू, एफबीआई, इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के इनपुट पर कार्रवाई की है।

अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download