राजस्थान: भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, वसुंधरा राजे समेत इन नेताओं को मिला टिकट

बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, नोखा से बिहारी लाल बिश्नोई, तारानगर से राजेंद्र राठौड़ को टिकट दिया है

राजस्थान: भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, वसुंधरा राजे समेत इन नेताओं को मिला टिकट

रतनगढ़ से अभिनेश म​हर्षि, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत को उम्मीदवार बनाया है

नई दिल्ली/जयपुर/दक्षिण भारत। भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें कुल 83 नाम हैं। सूची के अनुसार, रायसिंह नगर से बलवीर सिंह लूथरा, अनूपगढ़ से संतोष बावरी, संगरिया से गुरदीप सिंह शहपीणी, पीलीबंगा से धर्मेंद्र मोची, नोहर से अभिषेक मटोरिया, बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास को टिकट दिया है। 

Dakshin Bharat at Google News
इसी तरह, बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, नोखा से बिहारी लाल बिश्नोई, तारानगर से राजेंद्र राठौड़, चूरू से हरलाल सहारण, रतनगढ़ से अभिनेश म​हर्षि, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत को टिकट दिया है।

पार्टी ने नीम का थाना से प्रेमसिंह बाजौर, श्रीमाधोपुर से झाबर सिंह खर्रा, चौमूं से रामलाल शर्मा, आमेर से सतीश पूनिया, अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से अनीता भदेल, नागौर से डॉ. ज्योति मिर्धा, नावां से विजय चौधरी, पोकरण से महंत प्रतापपुरी महाराज, सिरोही से ओटाराम देवासी, चित्तौड़गढ़ से नरपत सिं​ह राजवी, राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी के नाम पर मुहर लगाई है।

भाजपा ने बूंदी से अशोक डोगरा, सांगोद से हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा, झालरापाटन से वसुंधरा राजे, खानपुर से नरेंद्र नागर और मनोहर थाना से गोविंद रानीपुरिया को टिकट दिया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download