मोबाइल रेडिएशन का कोई दुष्प्रभाव नहीं : सिन्हा
मोबाइल रेडिएशन का कोई दुष्प्रभाव नहीं : सिन्हा
नई दिल्ली। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मोबाइल रेडिएशन के मनुष्य के स्वास्थ पर किसी तरह का दुष्प्रभाव होने का पुरजोर खंडन करते हुए कहा कि दुनिया में ऐसा कोई भी अध्ययन नहीं है जो इसकी पुष्टि कर सके। सिन्हा ने दूरसंचार विभाग के मोबाइल टावरों और ईएमएफ उत्सर्जन के अनुपालन संबंधी सूचनाओं को साझा करने वाले वेब पोर्टल तरंग संचार का शुभारंभ करते हुए कहा कि मोबाइल टावरों से निकलने वाले रेडिएशन का मानव स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं प़डता है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ संगठन सहित कई अन्य प्रमुख संगठनों ने इस संबंध में अध्ययन किया है लेकिन किसी भी अध्ययन में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मोबाइल टावरों से निकलने वाले विकरण का अपने स्वास्थ पर प़डने वाले प्रभाव की जांच कराना चाहे तो इसके लिए चार हजार रुपए के शुल्क का भुगतान करना प़डेगा। सिन्हा ने कहा कि तरंग संचार पोर्टल की शुरुआत टावरों और उनसे होने वाले उत्सर्जन के बारे में जानकारियां देने के साथ ही इनको लेकर फैली भ्रांतिया और मिथकों को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल किसी विशेष स्थान पर स्थापित टावरों के बारे में भी जानकारी देगा और यह भी बताएगा की उन टावरों द्वारा निर्धारित ईएमएफ उत्सर्जन मानकों का अनुपालन किया जा रहा है की नहीं। इस मौके पर दूरसंचार सचिव पीके पुजारी और ट्राई के अध्यक्ष आर.एस शर्मा सहित मंत्रालय से जु़डे अन्य अधिकारी मौजूद थे।