राजस्थान: ईडी ने धन शोधन मामले में डोटासरा के परिसरों पर छापे मारे
राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा
डोटासरा सीकर में लक्ष्मणगढ़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं
जयपुर/भाषा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले की धन शोधन की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के परिसरों पर छापे मारे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री डोटासरा के सीकर और जयपुर में स्थित परिसरों और दौसा में महवा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हुडला तथा कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।
डोटासरा सीकर में लक्ष्मणगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुभाष महरिया के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। वे इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं।
ईडी ने इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीणा नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसने जून में इस मामले की जांच के सिलसिले में राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे थे।