'भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध रहें'
केनरा बैंक 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' मनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा
By News Desk
On
एक नवंबर को बेंगलूरु में वॉकथॉन का आयोजित किया जाएगा
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इसके तहत 5 नवंबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस साल की थीम 'भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध रहें' है।
उद्घाटन समारोह 30 अक्टूबर को प्रधान कार्यालय, बेंगलूरु में आयोजित किया गया था। इस दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू द्वारा कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई।कार्यक्रम में बैंक के कार्यकारी निदेशक देबाशीष मुखर्जी, हरदीप सिंह अहलूवालिया, भावेंद्र कुमार और बैंक के सीवीओ नबीन कुमार दाश तथा अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
इसके अलावा, एक नवंबर को बेंगलूरु में वॉकथॉन का आयोजित किया जाएगा, जिसमें बैंक अधिकारी भ्रष्टाचार से लड़ने की जरूरत पर जानकारी देंगे।