मोदी का आरोप: कांग्रेस गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि उसके नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के दमोह में जनसभा को संबोधित किया

मोदी का आरोप: कांग्रेस गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि उसके नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी

'जब तीसरी बार मेरा सेवाकाल प्रारंभ होगा, देश की अर्थव्यवस्था को शीर्ष 3 में लाकर रहूंगा'

दमोह/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के दमोह में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज दमोह और पूरा मध्य प्रदेश कह रहा है- एक बार फिर मोदी सरकार। आप सभी के आशीर्वाद से पूरे विश्व में आज भारत का परचम लहरा रहा है। आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरवगान हो रहा है। भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा। भारत में हुए जी20 सम्मेलन की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। आज भारत के युवा बेटे-बेटियां खेल के मैदान में नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की एक गाथा- 'बुंदेले हरबोलों' ... हम बचपन में सुनते थे और एक गाथा आज हम दुनिया को सुना रहे हैं। भारत का यह गौरवगान आज संभव न हो पाता, अगर मप्र का इतना आशीर्वाद मुझ पर न होता।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी सिर्फ और सिर्फ आपका सेवक है। आपका जीवन बेहतर हो, आपके जीवन से मुश्किलें कम हों, यही मेरी प्राथमिकता है। देश को आजाद हुए इतने साल हो चुके हैं, लेकिन इतने वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही। कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है। भाजपा के सेवाकाल में देश गरीबी से बाहर निकल रहा है, अपनी गरीबी दूर कर रहा है। आज पूरी दुनिया भारत में हो रहे विकास की चर्चा कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 में जब हम सरकार में आए, तब हमारा देश दुनिया की 10वें नंबर की आर्थिक ताकत था। आज भारत ने 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर उस देश को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 200 साल तक हम पर राज किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि जब तीसरी बार मेरा सेवाकाल प्रारंभ होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की शीर्ष 3 में लाकर रहूंगा। हमारी गारंटी खजाने लुटाने की नहीं होती, बल्कि हमारी गारंटी देश को आन-बान-शान के साथ आगे ले जाने की होती है। हमारी गारंटी वोट बटोरने की नहीं, बल्कि देशवासियों की सामर्थ्य बढ़ाने की होती है।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि आज का यह समय कांग्रेस से सबसे ज्यादा सावधान रहने का है। कांग्रेस वो पार्टी है, जो गरीबों के हक का पैसा छीन लेती है, हजारों करोड़ रुपए के घोटाले करती है। कांग्रेस एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाकर कुर्सी पर कब्जा करने का खेल खेलती है। कांग्रेस के लिए देश और राज्य का विकास जरूरी नहीं है, बल्कि सिर्फ अपना स्वार्थ जरूरी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 से पहले देश ने 10 वर्ष तक कांग्रेस को मौका दिया था, लेकिन किसी को पता ही नहीं था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्योंकि सब रिमोट से चल रहा था। आज भी कांग्रेस की रिमोट की आदत नहीं जा रही है। उस समय प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे, इन दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष रिमोट से चल रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं, लेकिन वे नाममात्र के रह गए हैं। कभी-कभी वे खुद के मूड में आ जाते हैं। मैंने कहीं पढ़ा कि कल उन्होंने पांडवों को याद किया था। जब रिमोट चलता है, तब वे सनातन को गाली देते हैं, लेकिन रिमोट बंद होते ही उन्होंने सनातन को याद किया। कल उन्होंने कहा कि भाजपा में पांच पांडव हैं। हमें गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों का पैसा लूटने के लिए कांग्रेस ने एक खास मशीन बनाई थी। वह मशीन ऐसी थी, जिसमें सरकार अगर 100 रुपए भेजती थी, तो उसमें से 85 रुपए सीधे कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाते थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा का प्रयास सिर्फ सुविधाएं जुटाने तक सीमित नहीं है। हम गरीब, एससी, एसटी, ओबीसी परिवारों को उनकी शिक्षा और कौशल विकास के लिए भी अवसर दे रहे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download