जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आपत्तिजनक बयान के बाद नीतीश कुमार बोले ... अपनी निंदा करता हूं, बयान वापस लेता हूं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नीतीश कुमार का बयान

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आपत्तिजनक बयान के बाद नीतीश कुमार बोले ... अपनी निंदा करता हूं, बयान वापस लेता हूं

फोटो: facebook.com/NitishKumarJDU

पटना/भाषा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिला शिक्षा के महत्त्व पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी को वापस लेते हुए बुधवार को कहा कि अगर उनकी किसी बात से किसी को कोई ठेस पहुंची है तो वे इसके लिए माफी मांगते है और खेद व्यक्त करते हैं।

Dakshin Bharat at Google News
बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान और बाद में सदन के भीतर नीतीश ने कहा, ‘अगर मेरी किसी बात को लेकर तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात को वापस लेता हूं और मैं अपनी निंदा करता हूं तथा दुख प्रकट करता हूं ... आपने (विपक्षी सदस्यों ने) कहा कि मुख्यमंत्री शर्म करें, मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, मैं इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं। मैं इन सारी चीजों को वापस लेता हूं।’

उन्होंने साथ ही कहा कि वे महिला हितों के प्रबल पैरोकार रहे हैं।

इस मुद्दे पर भाजपा सदस्यों के सदन में आसन के समक्ष आकर हंगामा करने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप लोगों को आदेश आया होगा कि मेरी निंदा करो तो मैं अपने उस शब्द को वापस लेता हूं ... और आप जो भी मेरी निंदा करें मैं आपका अभिनंदन करता हूं।’

जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए नीतीश ने मंगलवार को सदन में कहा था कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को ... रोक सकती है।

उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान अपनी उक्त टिप्पणी को वापस लेते हुए माफी मांगी और खेद प्रकट किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download