कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं: मोदी
प्रधानमंत्री ने तारानगर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया
रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पांच साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए
तारानगर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान में चूरू जिले के तारानगर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब शब्दबाण छोड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह वीर धरा है, जहां के बेटों का शौर्य पूरे देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। ऐसी भूमि की संतानों को कांग्रेस ने छलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां के वीरों को 'वन रैंक, वन पेंशन' के मुद्दे पर कांग्रेस ने दशकों तक लटकाया, भटकाया, अटकाया और खूब तरसाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है, लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर ... ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पांच साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए। जो बचे हैं, वे महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं, और बाकी जो हैं, वे पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप भाजपा को चुनेंगे तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को आउट कर देंगे। भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हर मैदान में नए रिकॉर्ड, नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। कोई भी क्षेत्र लीजिए, भारत कमाल कर रहा है। चारों तरफ उत्साह है, आत्मविश्वास है कि साल 2047 तक हम भारत को विकसित बनाकर रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार से जितना बचकर रहें, राजस्थान को जितना बचाकर रखें, उतना ही आपका भविष्य सुनिश्चित है। कांग्रेस और विकास, एक-दूसरे के दुश्मन थे और दुश्मन रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लूट के लाइसेंस की पूरी कहानी लाल डायरी में दर्ज है और अब धीरे-धीरे लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं। इधर लाल डायरी के पन्ने खुलते हैं और उधर गहलोतजी का फ्यूज उड़ जाता हैं, जादूगर की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नेक नीयत और कांग्रेस का वही रिश्ता है, जो उजाले और अंधेरे का होता है। जो सरकार पीने के पानी का पैसा तक खा जाए, उसकी नीयत कैसी होगी?
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका बस किराया महंगा है, स्कूटर-बाइक चलाना मुश्किल है, यह कांग्रेस की लूट के कारण हो रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार ने तो पूरे देश के लिए पेट्रोल सस्ता किया है। तीन दिसंबर के बाद जैसे ही राजस्थान में भाजपा सरकार आएगी, बाकी राज्यों की तरह राजस्थान में भी पेट्रोल के रेट की समीक्षा की जाएगी।