डॉ. मंजूनाथ कनमाडी ने दपरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का पदभार संभाला
मंजूनाथ भारतीय रेलवे यातायात सेवा 2013 बैच के अधिकारी हैं
By News Desk
On
वे कर्नाटक के बागलकोट जिले के जामखंडी के मूल निवासी हैं और मेडिकल डॉक्टर हैं
हुब्बली/दक्षिण भारत। डॉ. मंजूनाथ कनमाडी ने सोमवार को दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का पदभार संभाला।
मंजूनाथ भारतीय रेलवे यातायात सेवा 2013 बैच के अधिकारी हैं। वे कर्नाटक के बागलकोट जिले के जामखंडी के मूल निवासी हैं और मेडिकल डॉक्टर हैं।उन्होंने अनीश हेगड़े का स्थान लिया है, जो रेलवे बोर्ड में चले गए हैं और संयुक्त निदेशक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) - 1 के पद पर तैनात हुए हैं।
सीपीआरओ/एसडब्ल्यूआर का पदभार संभालने से पहले मंजूनाथ कनमाडी दक्षिण पश्चिम रेलवे में उप मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक/यात्री सेवा के रूप में कार्यरत थे।
उन्होंने दक्षिण पश्चिम रेलवे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, मैसूरु और हुब्बली मंडल, मंडल परिचालन प्रबंधक, हुब्बली मंडल आदि में विभिन्न पदों पर काम किया है।