मंगलूरु-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई गई
यह समारोह सांसद नलिन कुमार कतील, स्थानीय विधायकों और रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित किया गया
By News Desk
On
Photo: @kateelnalin FB page
मंगलूरु/दक्षिण भारत। मंगलूरु-मडगांव सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन को मंगलवार को मंगलूरु सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई गई।
यह समारोह दक्षिण कन्नड़ सांसद नलिन कुमार कतील, स्थानीय विधायकों और रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित किया गया था।मंगलूरु सेंट्रल से ट्रेन के रवाना होने का समय सुबह 8.30 बजे और मडगांव पहुंचने का समय दोपहर 1.15 बजे था।
वापसी में यह दोपहर 1.45 बजे मडगांव से रवाना होगी और शाम 6.30 बजे मंगलूरु पहुंचेगी। यह ट्रेन उडुपी और कारवार में रुकेगी।
इसका नियमित संचालन 30 दिसंबर से शुरू होगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं।