कतर: अदालत ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को दी बड़ी राहत
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हमने दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत के फैसले पर गौर किया है ...
By News Desk
On
Photo: qatar embassy 'X' account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कतर की एक अदालत ने जासूसी के कथित मामले में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को दी गई मौत की सजा को कम कर दिया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हमने दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत के आज के फैसले पर गौर किया है, जिसमें सजाएं कम कर दी गई हैं।बता दें कि जासूसी के एक कथित मामले में गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को अक्टूबर में कतर की प्रथम दृष्टया अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।