पूर्व मॉडल दिव्या पाहूजा का शव नहर से बरामद, हुआ बड़ा खुलासा
शव टोहाना में भाखड़ा नहर की सहायक नहर से बरामद किया गया है
By News Desk
On
Photo: @divyapahuja1996 Instagram account
चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पूर्व मॉडल दिव्या पाहूजा, जिसकी गुरुग्राम के एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक नहर से बरामद किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण कुमार दहिया ने कहा, शव टोहाना में भाखड़ा नहर की सहायक नहर से बरामद किया गया है।https://www.instagram.com/p/BF1NQmJCNLd/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
27 वर्षीया पाहूजा की 2 जनवरी को गुरुग्राम के एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह कथित तौर पर होटल मालिक को उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों के साथ ब्लैकमेल करके पैसे वसूल रही थी।