प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रमः प्रभु श्रीराम आ गए हैं, यहां कीजिए दर्शन
कड़कड़ाती ठंड भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई है
Photo: @NarendraModi YouTube Channel
अयोध्या/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं। समारोह के दौरान उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मंदिर के ‘गर्भ गृह’ में मौजूद हैं।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित लोग सोमवार सुबह यहां पहुंचे। इस अवसर पर स्थानीय लोग और श्रद्धालु सड़क के दोनों ओर भगवा झंडे लहराते और भगवान राम को समर्पित गीतों की धुन पर नाचते नजर आए।अयोध्या पूरी तरह राममय होकर धार्मिक उत्साह से सराबोर हो चुकी है। कड़कड़ाती ठंड भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई है। पवित्र शहर को भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए सुंदर ढंग से सजाया गया।
वहीं, देशभर में लोग उत्सव मना रहे हैं। बाजारों, चौक-चौराहों, घरों की छतों और वाहनों पर भगवा झंडे लहरा रहे हैं।
सोमवार सुबह अयोध्या पहुंचे आमंत्रित लोगों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, अनुपम खेर, कैलाश खेर, जुबिन नौटियाल, प्रसन जोशी, मनोज जोशी, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रविशंकर प्रसाद और अनिल अंबानी समेत कई प्रसिद्ध लोग थे।
सुबह से ही सड़कों पर राम धुन बजाई जा रही है। अयोध्या में सुरक्षाकर्मी कड़ी निगरानी कर रहे हैं।