बिहार में मचे सियासी घमासान पर बोले अनुराग ठाकुर- ‘कुछ गठबंधन अपने ही सदस्यों के साथ ...’
ठाकुर ने 19वें एशियाई और चौथे पैरा और राष्ट्रीय खेलों के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के दौरान टिप्पणी की ...
Photo: @official.anuragthakur FB page
लखनऊ/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को इंडि गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘कुछ लोग अपने ही गठबंधन में न्याय करने में असमर्थ हैं।’
ठाकुर ने लखनऊ में 19वें एशियाई और चौथे पैरा और राष्ट्रीय खेलों के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के दौरान यह टिप्पणी की।ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ लोग अपने ही गठबंधन में न्याय नहीं कर पा रहे हैं और इसके कारण, आप देख सकते हैं कि एक के बाद एक राज्यों में क्या हो रहा है।’
मंत्री की टिप्पणी बिहार में ‘महागठबंधन’ में दरार की अटकलों के मद्देनजर आई है, जिसमें इस बात के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में लौट सकते हैं।
ठाकुर ने कहा, ‘500 साल का इंतजार खत्म हुआ। भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है।’
शुक्रवार को, भाजपा नेताओं ने अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श किया, जिससे संकेत मिले कि पार्टी एक बार फिर नीतीश कुमार के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है, क्योंकि इंडि गठबंधन के सहयोगियों के साथ उनके संबंध बहुत मजबूत नहीं दिख रहे हैं।