गेल का कर पश्चात लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 6,660 करोड़ रु. हुआ

वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही तक कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 8,713 करोड़ रुपए रहा

गेल का कर पश्चात लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 6,660 करोड़ रु. हुआ

Photo: @GAILIndia FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की अवधि में 1,11,443 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही तक 98,304 करोड़ रुपए का परिचालन राजस्व अर्जित किया है।

Dakshin Bharat at Google News
वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही तक कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 8,713 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 5,993 करोड़ रुपए की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है। इसका मुख्य कारण उच्च गैस ट्रेडिंग मार्जिन, ट्रांसमिशन वॉल्यूम और ट्रांसमिशन टैरिफ में बढ़ोतरी है।

कर पश्चात लाभ (पीएटी) 42 प्रतिशत बढ़कर 6,660 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,698 करोड़ रुपए था।

इस अवसर पर गेल (इंडिया) लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि तिमाही के दौरान सभी प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। संयंत्र दक्षता, बेहतर क्षमता उपयोग और अपनाए गए अन्य अनुकूलन उपायों के कारण पेट्रोकेमिकल सेगमेंट लाभदायक हो गया है।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान खासतौर से पाइपलाइन, पेट्रोकेमिकल्स, जेवी में इक्विटी आदि पर 6,583 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय किया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download