टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
'एनर्जेटिक ब्यूटी' की अवधारणा के तहत की गई डिज़ाइन
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया, जिसे 'सेडान टू द कोर' के रूप में डिजाइन किया गया है। यह उन्नत 5वीं पीढ़ी की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है, जो बेहतर दक्षता और बेहतर प्रदर्शन में सक्षम है।
यह मॉडल अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं, उन्नत एक्सटीरियर और इंटीरियर, मजबूत टेक्नोलॉजी इंटिग्रेशन जैसी खूबियों से युक्त है। कंपनी ने कहा कि ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन एक कार से कहीं ज्यादा है। यह रिडिफाइंड स्टाइल और विशिष्टता का प्रतिबिंब है।इस अवसर पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मसाकाजू योशिमुरा ने कहा, 'ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन का लॉन्च टोयोटा की वैश्विक पर्यावरण चुनौती 2050 के अनुरूप बेहतर, टिकाऊ गतिशीलता विकल्पों को विकसित करने के हमारे दृष्टिकोण का प्रमाण है।'
उन्होंने कहा, 'भारत एक महत्त्वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हमारी उत्पाद रणनीति कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप है। ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन एक हरित गतिशीलता पेशकश है, जो भविष्य के कार्बन-मुक्त, खुशहाल समाज के निर्माण की दिशा में हमारे योगदान को और मजबूत करेगी।'
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और लेक्सस के सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार के उप प्रबंध निदेशक तादाशी असाजुमा ने कहा, 'ऑल-न्यू कैमरी प्रदर्शन, स्थिरता और अत्याधुनिक नवाचार का मिश्रण करने वाले वाहन तैयार करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण है। 'सेडान टू द कोर' की अवधारणा के तहत विकसित ऑल-न्यू कैमरी अपने उन्नत 5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के कारण बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव देगी।'
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा, 'ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन का लॉन्च भारत में हमारे लिए एक रोमांचक मुकाम है। पांचवीं पीढ़ी की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, आकर्षक डिजाइन और शानदार विशेषताओं वाला यह नया मॉडल उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो सुरक्षित और निर्बाध ड्राइविंग अनुभव लेना चाहते हैं।'
यह कार उच्च क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी के साथ टोयोटा की विश्वसनीय टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित है, जो 25.49 किमी/लीटर की सर्वोत्तम ईंधन दक्षता देती है। इसे एनर्जेटिक ब्यूटी की अवधारणा के तहत डिज़ाइन किया गया है। एक नए डिज़ाइन वाले फ्रंट बम्पर और लंबे व चौड़े लोअर ग्रिल के साथ बोल्ड न्यू लुक इसे आकर्षक बनाता है।
यह अत्याधुनिक टेलीमेटिक्स से सुसज्जित है, जिसमें डेटा संचार मॉड्यूल (डीसीएम), रिमोट एसी पैकेज और मनोरंजन और ऐप्स के साथ 12.3 इंच का मल्टीमीडिया शामिल है। 12.3 इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) एक पूर्ण ग्राफिक मीटर है, जो बढ़िया ग्राफिक्स और डिस्प्ले क्वालिटी देता है। यह वाहन 48,00,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।