कर्नाटक ने तीन-चार दशकों में इतना भीषण सूखा नहीं देखा: डीके शिवकुमार
उन्होंने कहा कि जहां भी कावेरी नदी के पानी की आपूर्ति की जानी है, वह की जा रही है
By News Desk
On
Photo: DKShivakumar.official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में पेयजल की भारी कमी के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य ने पिछले तीन-चार दशकों में इतना भीषण सूखा नहीं देखा है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले 30-40 वर्षों में हमने ऐसा सूखा नहीं देखा था। हालांकि पहले भी सूखा पड़ा था, लेकिन हमने कभी भी इतनी बड़ी संख्या में तालुकों को सूखा-प्रभावित घोषित नहीं किया था।उन्होंने कहा कि जहां भी कावेरी नदी के पानी की आपूर्ति की जानी है, वह की जा रही है, लेकिन बेंगलूरु में 13,900 बोरवेलों में से लगभग 6,900 बोरवेल खराब हो गए हैं।
शिवकुमार ने कहा कि सरकार ने 'चीजों को अपने नियंत्रण में' ले लिया है और पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था की है।