सदानंद गौड़ा बोले- कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा, कर्नाटक भाजपा के ...
गौड़ा बेंगलूरु उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए फिर से टिकट नहीं दिए जाने से 'नाराज' हैं
Photo: DVSBJP FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा से नाराज चल रहे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद डीवी सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को कहा कि वे कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं और भाजपा की राज्य इकाई के 'शुद्धीकरण' की दिशा में काम करेंगे।
बिना किसी का नाम लिए कर्नाटक भाजपा में 'परिवारवाद' का आरोप लगाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने राज्य में पार्टी की जिम्मेदारी संभाली है, वे 'स्वार्थी' हो गए हैं।71 वर्षीय नेता बेंगलूरु उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए फिर से टिकट नहीं दिए जाने से 'नाराज' हैं।
गौड़ा ने कहा, 'हां, टिकट न मिलने से मैं दुखी और परेशान हूं। हां, मुझे कांग्रेस से निमंत्रण मिला। लेकिन नहीं, मैं कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा। मेरा भविष्य का कदम कर्नाटक भाजपा के शुद्धीकरण की ओर होगा।'
यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा को एक जन-समर्थक पार्टी बनना चाहिए, जिसे राज्य के लोगों द्वारा स्वीकार किया जाए।'