'आप' शासित पंजाब में जहरीली शराब का कहर, मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई
चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
Photo: BhagwantMann1 FB page
चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाब के संगरूर जिले में जहरीली शराब के संदिग्ध सेवन से छह और लोगों की मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस बीच, चुनाव आयोग ने शनिवार को संगरूर जहरीली शराब त्रासदी पर पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को आयोग को अवगत कराने के लिए पूरी घटना के संबंध में तत्काल प्रारंभिक रिपोर्ट और शनिवार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए लिखा है।
अधिकारियों ने पहले कहा था कि घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
#WATCH | Sangrur spurious liquor deaths | ADGP Gurinder Dhillon says, "...20 deaths have occurred so far in the case..."#Punjab pic.twitter.com/pkppSf5kEL
— ANI (@ANI) March 23, 2024
11 लोगों का इलाज पटियाला के राजिंदरा अस्पताल और छह लोगों का संगरूर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। संगरूर के सिविल सर्जन कृपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि इस घटना में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि दिड़बा और सुनाम ब्लॉक के गुजरान, टिब्बी रविदासपुरा और ढंडोली खुर्द गांवों से लोगों की मौतों की सूचना मिली है।