स्टालिन ने थूथुकुडी में चुनाव प्रचार किया, स्थानीय लोगों के साथ सेल्फी ली
उन्होंने यहां बाजार में लोगों और सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की
By News Desk
On
Photo: MKStalin FB page
थूथुकुडी/दक्षिण भारत। द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को यहां एक स्थानीय सब्जी बाजार का दौरा किया। उन्होंने राज्य में 16 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले प्रचार किया।
उनके साथ उनकी बहन और स्थानीय सांसद कनिमोझी, जो यहां से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार भी हैं, और राज्य मंत्री अनिता आर राधाकृष्णन और गीता जीवन भी थीं।उन्होंने मंगलवार सुबह यहां बाजार में लोगों और सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की। उनमें से कई लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। कुछ लोगों के साथ स्टालिन को हाथ मिलाते देखा गया।
इससे पहले, सोमवार शाम को तिरुनेलवेली में एक सार्वजनिक सभा में स्टालिन ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार दिसंबर 2023 की बाढ़ के मद्देनजर मांगे गए 37,000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज देने से केंद्र के 'इन्कार' के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएगी।