रामेश्वरम कैफे धमाका: एनआईए ने वांछित 2 आरोपियों पर लाखों रु. के इनाम की घोषणा की
एजेंसी ने मामले में वांछित लोगों के बारे में जानकारी के लिए आम जनता से अनुरोध किया
By News Desk
On
Photo: NIA X account
नई दिल्ली/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को बेंगलूरु के रामेश्वरम कैफे धमाका मामले में दो प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जानकारी साझा करने के लिए प्रत्येक पर 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की।
एक्स पर एक पोस्ट के अनुसार, एजेंसी ने मामले में वांछित मुसाविर हुसैन शाजिब उर्फ शाजेब और अब्दुल मथीन अहमद ताहा उर्फ अब्दुल मथीन ताहा के बारे में जानकारी के लिए आम जनता से अनुरोध किया।Request for Information, Identity of the Informer will be kept Secret. pic.twitter.com/PBXPRH3DtB
— NIA India (@NIA_India) March 29, 2024
एक बड़ी सफलता में, एनआईए ने बुधवार को धमाका मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया था।
एनआईए की जांच से पता चला है कि मुजम्मिल शरीफ ने 1 मार्च को बेंगलूरु के आईटीपीएल रोड, ब्रुकफील्ड स्थित कैफे में आईईडी विस्फोट से जुड़े मामले में दो वांछित आरोपियों को रसद सहायता प्रदान की थी। धमाके में कई लोग घायल हो गए थे।