पश्चिम बंगाल में एनआईए के वाहन पर 'ग्रामीणों' ने किया हमला
स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव किया
By News Desk
On
Photo: NIA
कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में शनिवार को एनआईए अधिकारियों को ले जा रहे एक वाहन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। अधिकारी साल 2022 बम धमाका मामले की जांच के लिए गए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने आज सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया और वे कोलकाता वापस जा रहे थे, तभी वाहन पर हमला हुआ।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव किया। एनआईए ने कहा है कि उसका एक अधिकारी भी घायल हो गया।'
उन्होंने कहा कि एनआईए ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने कहा कि केंद्रीय पुलिस बल की एक बड़ी टुकड़ी भूपतिनगर पहुंच गई है, जहां गिरफ्तार किए गए दो लोगों के साथ एनआईए की टीम भी मौजूद है।
बता दें कि 3 दिसंबर, 2022 को भूपतिनगर में एक कच्चे घर में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी। बाद में जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।
About The Author
Latest News
प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला
22 Dec 2024 17:00:24
कुवैत सिटी/दक्षिण भारत। कुवैत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को मजबूत करने...