राम नवमी पर भगवान श्रीराम को चढ़ाएंगे इतने लड्डुओं का भोग!
लड्डू प्रसाद हर हफ्ते विभिन्न मंदिरों में भी भेजा जाता है
By News Desk
On
Photo: srjbtkshetra FB page
मिर्जापुर/दक्षिण भारत। राम नवमी के अवसर पर 17 अप्रैल को प्रसाद के रूप में 1,11,111 किलोग्राम लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे। ये लड्डू भगवान श्रीराम को प्रसाद के रूप में चढ़ाने और भक्तों के बीच वितरण के लिए हैं।
देवरहा हंस बाबा ट्रस्ट के ट्रस्टी अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि मंदिर में 1,11,111 किलोग्राम लड्डू भेजेंगे।सक्सेना ने कहा कि लड्डू प्रसाद हर हफ्ते विभिन्न मंदिरों में भी भेजा जाता है, चाहे वह काशी विश्वनाथ मंदिर हो या तिरुपति बालाजी मंदिर।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के दिन देवरहा हंस बाबा आश्रम ने चढ़ावे के लिए 40 हजार किलोग्राम लड्डू भेजे थे।