पश्चिम बंगाल में इन दो केंद्रों पर हो रहा पुनर्मतदान
पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा
By News Desk
On
Photo: @ECISVEEP X account
कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के मथुरापुर संसदीय क्षेत्र के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 26 पर पुनः मतदान हो रहा है। वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बारासात लोकसभा क्षेत्र के कदंबगाछी सरदार पारा क्षेत्र के बूथ संख्या 61, देगंगा विधानसभा क्षेत्र में फिर से मतदान हो रहा है। मतदान केंद्र के आसपास भारी सुरक्षाबल तैनात हैं।अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि बारासात निर्वाचन क्षेत्र में बूथ देगंगा विधानसभा क्षेत्र के कदंबगाछी सरदार पारा एफपी स्कूल में स्थित है, जबकि मथुरापुर में बूथ काकद्वीप विधानसभा सीट के आद्दीर महल श्रीचैतन्य विद्यापीठ में स्थित है।