डूबते पाक को चीन का सहारा, आर्थिक सहायता मांगने के लिए जिनपिंग के द्वार पहुंचे शहबाज
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन से हैं बड़ी उम्मीदें
By News Desk
On
Photo: ShehbazSharif FB page
बीजिंग/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य नेताओं के साथ बातचीत के लिए बीजिंग पहुंच गए हैं।
इस बातचीत का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना तथा नकदी की कमी से जूझ रहे अपने देश को मौजूदा आर्थिक संकट से उबारने के लिए अधिक सहायता और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना है।4 जून से चीन की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए शरीफ ने बुधवार को दक्षिणी हाई-टेक शहर शेनझेन का दौरा किया और निवेशकों की बैठक को संबोधित किया।
पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी की रिपोर्ट के अनुसार, यहां अपने प्रवास के दौरान शरीफ शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली कियांग और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।
हाल ही में बेशाम में चीनी श्रमिकों पर हुए आतंकवादी हमले का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार ने पाकिस्तान में चीनी श्रमिकों के जीवन की रक्षा के लिए पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपाय किए हैं।