कंगना रनौत को हवाईअड्डे पर कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा!
एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे
Photo: KanganaRanaut FB page
चंडीगढ़/दक्षिण भारत। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर थप्पड़ मारे जाने की खबर आ रही है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस मामले में सीआईएसएफ की एक कांस्टेबल को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ जवान का नाम कुलविंदर कौर है। वह कथित तौर पर 'किसान आंदोलन' के दौरान कंगना द्वारा दिए गए बयानों से 'नाराज' थी।घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोगों ने उक्त कर्मी की आलोचना की है, जिसने ड्यूटी के दौरान व्यक्तिगत विचारों के कारण घोर अनुशासनहीनता की।
#WATCH | BJP leader and actor Kangana Ranaut arrives at Delhi airport
— ANI (@ANI) June 6, 2024
A constable-rank CISF officer allegedly slapped Kangana at Chandigarh Airport during a frisking argument. An inquiry committee comprising senior CISF officers has been set up to conduct a further… pic.twitter.com/kUHmg7PsAs
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ की एक कांस्टेबल रैंक की अधिकारी ने कथित तौर पर कंगना को तलाशी के दौरान थप्पड़ मारा। एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार, कंगना ने उक्त कांस्टेबल को नौकरी से हटाने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। नवनिर्वाचित सांसद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रही थीं।
इसी दौरान दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर यह घटना हुई। अपनी शिकायत दर्ज कराने के बाद कंगना दिल्ली चली गईं।