कर्नाटक सरकार ने ‘हमारे बारह’ की स्क्रीनिंग पर लगाई रोक, बताई यह वजह

कई मुस्लिम संगठनों ने सरकार से अपील की है ...

कर्नाटक सरकार ने ‘हमारे बारह’ की स्क्रीनिंग पर लगाई रोक, बताई यह वजह

Photo: @HamareBaarah X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार ने कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा चिंता जताए जाने के बाद हिंदी फिल्म ‘हमारे बारह’ के प्रदर्शन पर कम से कम दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
एक आदेश में सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, फिल्म थिएटरों, निजी टेलीविजन चैनलों या अन्य मीडिया में फिल्म और उसके ट्रेलर की रिलीज पर रोक लगा दी।

आदेश में कहा गया है कि कई मुस्लिम संगठनों ने सरकार से अपील की है कि वह इस फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति न दे, जिसमें धर्म विशेष को 'भड़काऊ और अपमानजनक तरीके' से चित्रित किया गया है। ऐसी फिल्म को अनुमति देने से विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच नफरत पैदा होगी।

संगठनों ने कहा कि एक विशेष धर्म को निशाना बनाने, शांति भंग करने और मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश चल रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download