इंडि गठबंधन और कांग्रेस के लोग राहुल को लोकसभा में विपक्ष का नेता देखना चाहते हैं: मोइली
मोइली ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता घट गई है
Photo: @Geetha_ShivRaj X account
नई दिल्ली/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सीडब्ल्यूसी बैठक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. वीरप्पा मोइली ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से कांग्रेस और इंडि गठबंधन ने बहुत अधिक वोट प्रतिशत और सीटें हासिल कीं, हमें कई चीजों पर चर्चा करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि बेशक हमें जीतना चाहिए था और सत्ता हासिल करनी चाहिए थी और राहुल गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए था, लेकिन हम चूक गए।मोइली ने कहा कि अब नरेन्द्र मोदी उतने बड़े नहीं रहे, लोकप्रियता के मामले में, वोट शेयर के मामले में पूरी तरह से नीचे गिर गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम आगे बढ़ रहे हैं और आज नहीं तो कल कांग्रेस को राहुल गांधी के नेतृत्व में वापस आना ही होगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पदभार संभालने के लिए तैयार हैं, मोइली ने कहा कि उन्हें विपक्ष के नेता का पदभार संभालना ही होगा। आखिरकार, लोग उन्हें वहां देखना चाहते हैं। इंडि गठबंधन और कांग्रेस के लोग भी उन्हें वहां देखना चाहते हैं।