सिर में चोट लगने से 2 भाजपा सांसद आरएमएल अस्पताल में भर्ती

सारंगी के माथे पर गहरा घाव था

सिर में चोट लगने से 2 भाजपा सांसद आरएमएल अस्पताल में भर्ती

Photo: @pcsarangi X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। संसद परिसर में गुरुवार को विपक्ष और राजग सांसदों के बीच ‘झड़प’ में भाजपा के दो सांसदों के सिर में चोटें आईं और उन्हें यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया।

Dakshin Bharat at Google News
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया था।

डॉक्टर ने बताया, ‘सारंगी का बहुत ज्यादा खून बह रहा था। उनके माथे पर गहरा घाव था और टांका लगाना पड़ा। जब उन्हें लाया गया तो उनका रक्तचाप और एंजाइटी का स्तर बहुत ज़्यादा था।’

डॉ. शुक्ला ने कहा, ‘राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके बाद वे बेहोश हो गए। हालांकि, अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे। उनका रक्तचाप भी बढ़ गया था।’

आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि दोनों सांसदों को रक्तचाप, दर्द और बेचैनी को नियंत्रित करने के लिए दवाएं दी गई हैं, जबकि सिर का सीटी स्कैन और हृदय संबंधी परीक्षण जैसी जांचें चल रही हैं।

डॉक्टर ने कहा, ‘दोनों आईसीयू में हैं। हम उन्हें स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।’

बता दें कि बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई झड़प में पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया। हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download