जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नए थलसेना प्रमुख का पदभार संभाला
जनरल पांडे 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए
By News Desk
On
Photo: Indianarmy.adgpi FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को थलसेना के नए प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जनरल मनोज पांडे से 30वें सेना प्रमुख के रूप में यह जिम्मेदारी ली है।
बता दें कि जनरल पांडे 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने भारतीय सेना में चार दशकों से ज्यादा सेवाएं दी हैं। जनरल द्विवेदी के पास भी सेना में सेवा का चार दशकों का अनुभव है। वे सैनिक स्कूल, रीवा (मप्र) के पूर्व छात्र हैं। उन्हें साल 1984 में जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था।जनरल द्विवेदी को उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में विभिन्न परिचालन वातावरण में कमान के साथ स्टाफ अनुभव का प्राप्त है। उन्होंने ऐसे समय में थलसेना प्रमुख का कार्यभार संभाला है, जब वैश्विक भू-रणनीतिक वातावरण बदल रहा है और तकनीकी प्रगति के साथ युद्ध अधिक चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं।
जनरल द्विवेदी के पास अप्रत्याशित परिस्थितियों के लिए प्रभावी योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने का समृद्ध अनुभव है। उनके पदभार संभालने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।